दो पालतू कुत्‍ते

गुल्लू और कालू सीएम योगी आदित्यनाथ के दो पालतू कुत्ते हैं. योगी को दोनों से काफी लगाव है. वे जब भी गोरखपुर प्रवास पर रहते हैं, तो अपनी गायों के साथ ही गुल्लू और कालू के साथ भी वक्त जरूर बिताते हैं.

जग जाहिर पशु प्रेम

गाय और उसके संरक्षण के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी और उनकी सरकार लगातार इसपर कदम उठा रही है.

बंदर को उठा ले आए थे

जब योगी गोरखपुर के सांसद थे. एक बंदर बिजली का करंट लगने से चोटिल हो गया था. अचानक उनकी नजर उसपर पड़ी तो उन्होंने उसे उठाकर मंदिर परिसर ले आए.

बंदर को गोद में बैठाया

मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी की चीता को बॉटल से दूध पिलाते और बंदर को गोद में बैठकर काम करते फोटो वायरल हुई थी.

चीते को दूध पिलाते तस्‍वीरें

चीता का दूध पिलाने की फोटो योगी की उस समय की है, जब वे बैंकाक गए थे. जानवरों के शौकिन योगी जब वहां घुमने नेशनल पार्क पहुंचे तो उन्होंने चीते के शावक को बोतल से दूध पिलाया.

ट्रेंड होते हैं टाइगर

बैंकाक के जू में मौजूद टाइगर इतने ट्रेंड होते हैं कि वहां जाने वाला कोई भी शख्स उनके साथ मौज मस्ती करते हुए फोटो शूट करा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story