यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पर अच्छी फ्रेंड फॉलोइंग है, लेकिन सीएम योगी की लाइफस्टाइल के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है.
सीएम योगी 'नाखूनी सादा कुर्ता' पहनते हैं. इसके अलावा सीएम योगी कानों में कुंडल पहनने का शौक रखते हैं. तो आइये जानते हैं कितना महंगा कुंडल पहनते हैं?.
सीएम योगी कानों में सोने का कुंडल पहनते हैं. साथ ही गले में एक सोने की चेन और रुद्राक्ष की माला पहनने हैं.
सीएम योगी अपने कान में 49 हजार रुपये की कीमत का 20 ग्राम का कुंडल पहनते हैं.
योगी आदित्यनाथ 10 ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन भी धारण करते हैं. उनकी माला में रुद्राक्ष सोने की चेन में गुथे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के सोने की चेन में गुंथी हुई रुद्राक्ष की माला की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है.
कहा जाता है कि योगी बनने के लिए कानों में कुंडल होना सबसे जरूरी है. योगी के कानों में कुंडल के साथ ऊपर से नीचे तक कान भी काटे रहते हैं और कानों में बड़े-बड़े छेद रहते हैं.
सीएम योगी नाथ संप्रदाय से हैं. नाथ संप्रदाय में कान में बाली पहनने के लिए कान को छेदा नहीं जाता बल्कि चीरा जाता है. चीरने के बाद उस पर भभूत लगा देते हैं.
सीएम योगी के पास एक इंच भी खुद की जमीन नहीं है. हालांकि, उनके पास एक लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल जरूर है.