यूपी के अलग-अलग शहर किसी न किसी वजह से विशेष महत्व रखते हैं. यहां कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.
यूपी के चित्रकूट जिले के बारे में बात करेंगे. यहां लकड़ी अधिक मात्रा में पाई जाती है. यहां लकड़ी के खिलौने काफी अधिक संख्या में बनाए जाते हैं.
चित्रकूट में लकड़ी के खिलौने को बनाने का काम सदियों पुराना है. यहां के खिलौने प्रदेश के कई शहरों में मेले और प्रदर्शनियों के लिए भेजे जाते हैं.
चित्रकूट में लकड़ी के खिलौनों के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में शामिल किया गया.
आजादी के समय से लकड़ी के खिलौने बनाने का कुटीर उद्योग फलफूल रहा था. पहले इसे सरकार द्वारा प्रोत्साहन नहीं दिया जाता था. कई कारखाने भी बंद हो गए थे.
पारंपरिक शैली को आधुनिकता के रंग में सजाकर यहां के शिल्पकारों ने इस कला को नया आयाम दिया है.
फर्नीचर से लेकर हर दिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का लकड़ी से निर्माण यहां किया जाता है. लकड़ी पर नक्काशी का एक नया रूप आपको यहां देखने को मिलेगा.
लकड़ी के खिलौने सिर्फ चित्रकूट में नहीं बल्कि काशी, लखनऊ, कानपुर आदि जैसे कई शहरों में मिलते हैं.
इस कारोबार को बढ़ावा देने के लिए देश के कई हिस्सों में मेले लगाए जाते हैं. ताकि अधिक से अधिक लोग लकड़ी के खिलौने के बारे में जान सकें और इन्हें खरीदें.