ये हैं यूपी के 10 सबसे धनकुबेर, हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक

Shailjakant Mishra
Nov 13, 2024

मुरलीधर ज्ञानचंदानी

लिस्ट में घड़ी डिटर्जेंट के मालिक मुरलीधर ज्ञानचंदानी पहले नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 12 हजार करोड़ है.

विमल ज्ञानचंदानी

दूसरे नंबर पर विमल ज्ञानचंदानी हैं. जिनकी नेटवर्थ 10 हजार 500 करोड़ रुपये है.

सचिन अग्रवाल

तीसरे नंबर पर लखनऊ के रहने वाले और पीटीसी इंडस्ट्रीज के मालिक सचिन अग्रवाल हैं. उनकी संपत्ति 98 सौ करोड़ है.

लक्ष्‍मण दास

अयोध्या के रहने वाले अमृत बोटलर्स के मालिक लक्ष्‍मण दास चौथे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 7700 करोड़ रुपये है.

हितेश ओबेराय

पांचवें नंबर पर इंफोएज के मालिक हितेश ओबराय हैं. नोएडा के इस बिजनेसमैन की नेटवर्थ 7600 करोड़ है.

दिनेश चंद्र अग्रवाल

इंडियामार्ट के बिजनेसमैन दिनेश चंद्र अग्रवाल नोएडा के रहने वाले हैं. उनकी संपत्ति 5400 करोड़ है.

अलख पांडे

फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे की नेटवर्थ 4500 करोड़ रुपये है. वह प्रयागराज के रहने वाले हैं.

याशीष दहिया

पॉलिसी बाजार के कोफाउंडर याशीष दहिया की नेटवर्त 4100 करोड़ रुपये है. वह नोएडा के निवासी हैं.

अनिल कुमार सिंह

लखनऊ के ऐपको इंफ्राटेक के मालिक अनिल कुमार सिंह की संपत्ति 4100 करोड़ है.

ब्रजेश अग्रवाल

इंडियामार्ट के ब्रजेश अग्रवाल लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 3700 करोड़ है. वह नोएडा के रहने वाले हैं.

VIEW ALL

Read Next Story