AI ने अपनी कल्पना के आधार पर ताजमहल की कुछ तस्वीरें बनाई हैं.
इन तस्वीरों दिखाया गया है कि 100 साल पहले ताजमहल कैसा दिखाई देता था.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ताजमहल का नजारा कितना सुंदर दिखाई दे रहा है.
यूपी के आगरा में बना ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. इसकी खूबसूरती के आगे सब फीका लगता है.
संगमरमर से बनी इस इमारत को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसको बनाने के पीछे जितनी भी कहानियां प्रचलित हैं.
यमुना किनारे बसी इस नायाब इमारत को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए बनवाया था.
ताजमहल का निर्माण साल 1632 में शुरू हुआ था जो 1653 तक चला था. लेकिन इसकी खूबसूरती आज भी देखने लायक है.
ताजमहल की वास्तु शैली में फारसी, तुर्क, भारतीय और इस्लामी वास्तुकला का मिश्रण है.
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.