100 साल पहले कैसा दिखता था ताजमहल? AI ने कुछ यूं दिखाया नजारा

Shailjakant Mishra
Apr 24, 2024

ताजमहल

AI ने अपनी कल्पना के आधार पर ताजमहल की कुछ तस्वीरें बनाई हैं.

100 साल पहले ताजमहल

इन तस्वीरों दिखाया गया है कि 100 साल पहले ताजमहल कैसा दिखाई देता था.

ताजमहल का नजारा

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ताजमहल का नजारा कितना सुंदर दिखाई दे रहा है.

सात अजूबों में शामिल

यूपी के आगरा में बना ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. इसकी खूबसूरती के आगे सब फीका लगता है.

प्रेम का प्रतीक

संगमरमर से बनी इस इमारत को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसको बनाने के पीछे जितनी भी कहानियां प्रचलित हैं.

शाहजहां ने कराया निर्माण

यमुना किनारे बसी इस नायाब इमारत को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए बनवाया था.

निर्माण में लगे कई साल

ताजमहल का निर्माण साल 1632 में शुरू हुआ था जो 1653 तक चला था. लेकिन इसकी खूबसूरती आज भी देखने लायक है.

ताजमहल में वास्तुकला का मिश्रण

ताजमहल की वास्तु शैली में फारसी, तुर्क, भारतीय और इस्लामी वास्तुकला का मिश्रण है.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story