जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-एएमयू में एमबीबीएस की फीस सालाना 46 हजार रुपए है. इस फीस की फीस की एवरेज प्रति महीना सिर्फ 3833 रुपए बैठती है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शामिल के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज NIRF रैंकिंग 2022 में 22वीं रैंक मिली है.
यहां से MBBS सस्ते में हो जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ की MBBS और BDS फीस मात्र 18,000 रुपए प्रति सेमेस्टर है.
किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को NIRF 2022 में 11वीं रैंक मिली है.
NIRF रैंकिग 2022 में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को रैंक 7 मिली है. यहां से मेडिकल की पढ़ाई पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की होती है.
यहां की MBBS की पूरे कोर्स की फीस लगभग 1.34 लाख है.
NIRF रैंकिग 2022 में मेडिकल संस्थानों की लिस्ट में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को 5वीं रैंक मिली है. यहां का मेडिकल संस्थान 'Institute of Medical Sciences, वाराणसी' नाम से जाना जाता है.