भारत में नदियों को पवित्र माना गया है. यहां पर उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक कई छोटी-बड़ी नदियां बहती हैं.
इनमें से कई नदियां एक खास बिंदु पर आकर दूसरी नदी में मिल जाती हैं. ऐसे स्थानों को संगम कहा जाता है.
प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां 1-2 नहीं बल्कि 5 नदियों का संगम होता है.
इस स्थल पर स्नान करने के लिए हर श्रद्धालु उमड़ते हैं. आइए जानते हैं कि भारत में यह अनोखी जगह कहां पर है.
यह अनोखी जगह यूपी में इटावा और जालौन की सीमा के पास स्थित है. इस जगह को 'पंचनद' (Panchnad) के नाम से जाना जाता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक दुनिया में यह इकलौती जगह है, जहां पर 5 नदियों का संगम देखने को मिलता है.
इस जगह पर चंबल, कुंवारी, सिंध, यमुना और पहज नदियों का मिलन होता है.
'पंचनद' (Panchnad) को काफी लोग महातीर्थराज के नाम से पुकारते हैं. इस स्थल के बारे में कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं.
कहते हैं कि महाभारत काल में भ्रमण के दौरान पांडव 'पंचनद' (Panchnad) के पास रुके थे, वहीं भीम ने बकासुर का वध किया था.
एक अन्य कहानी ये है कि तुलसीदास जी ने महर्षि मुचकुंद की परीक्षा लेने के लिए पंचनद की पदयात्रा शुरू की.
वहां पहुंचकर तुलसीदास जी ने पानी पिलाने का आग्रह किया, जिस पर महर्षि मुचकुंद ने अपने कमंडल से जल छोड़ा. कहते हैं कि कमंडल से गिरा वह जल कभी खत्म नहीं हुआ.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.