वो मुगल बादशाह जो करता था देवी दुर्गा की पूजा, चमत्कार देख रह गया था हैरान

Pradeep Kumar Raghav
Oct 03, 2024

गजब है हिंदू धर्म की आस्था

हिंदू देवी-देवताओं की मान्यता ऐसी है कि दूसरे धर्मों के लोग भी इनमें गहन आस्था रखते हैं.

मुगल बादशाह अकबर की कहानी

ज्वाला देवी का मंदिर ऐसा है कि जिसका चमत्कार देख मुगल बादशाह अकबर भी हैरान रह गया था.

ध्यानू ने अकबर को चौंकाया

पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि यह कथा अकबर और माता के भक्त ध्यानू भगत से जुडी है.

अकबर के सिपाहियों ने ध्यानू को रोका

ध्यानू हजारों यात्रियों के साथ हिमाचल के ज्वाला देवी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था, इतना बड़ा दल देख अकबर के सिपाहियों ने उसे रोक लिया.

ज्वाला देवी मंदिर पर अकबर की चढ़ाई

ध्यानू ने ज्वाला देवी के चमत्कार के बारे में अकबर को बताया तो उसने माता के मंदिर पर सेना समेत चढ़ाई कर दी थी.

मंदिर की ज्योति पर सेना ने डाला पानी

मंदिर की ज्योति को बुझाने के लिए अकबर ने सेना से पानी डलवाना शुरू किया, लेकिन ज्योति जलती रही.

अकबर ने ज्वाला देवी से मांगी माफी

यह देख अकबर ने मां ज्वालादेवी से माफी मांगी और पूजा का छ्त्र चढ़ाया था, लेकिन मां ने छत्र स्वीकार नहीं किया.

माता का भक्त बन गया अकबर

इस घटना के बाद बादशाह अकबर मां ज्वाला देवी का मुरीद हो गया और उनकी पूजा करने लगा.

Disclaimer

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story