एबट माउंट अभी कई पर्यटन मानचित्रों से दूर छिपा हुआ है, लेकिन असामान्य यात्रियों के लिए यह एक आदर्श स्थान है.
लोहाघाट- से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक कस्बा है, जिसका नाम है- एबोट माउंट
एबोट माउंट को, दुनिया की मोस्ट हॉन्टेड जगह के नाम से, जाना जाता है. एबोट माउंट में , भूत प्रेत व,भटकती बुरी आत्माओं की वजह से प्रसिद्ध है.
एबोट माउंट सबसे भुतहा नाम से प्रसिद्ध है. इस जगह को ब्रिटिश शासन काल में अंग्रेजों ने बसाया था.
एबोट माउंट- कस्बे में अंग्रेजों द्वारा अनेक इमारतों का निर्माण कराया गया था। इसी इमारत में से एक बांग्ला है, जिसे एबी नाम से जाना जाता है। एबी बंगले का नाम उनके मालिक पर रखा गया.
हिमालय की पर्वत श्रेणियों के मध्य चारों ओर हरी-भरी वादियों और पहाड़ों से घिरा , यह नगर पौराणिक व ऐतिहासिक संपन्नता के साथ, एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है .
लोहावती नदी के किनारे पर यह स्थित है। देवदार वृक्षों के जंगलों से घिरा यह नगर समुद्र तल से 6000 फिट की ऊंचाई पर स्थित है.
हॉस्पिटल से थोड़ी दूर बना बना है ,एक घर जिसे लोग मुक्ति कोठरी के नाम से जानते हैं उसके बाद उस मरीज को पास स्थित मुक्ति कोठरी में भेज देता था और अगली सुबह उसकी मौत हो जाती थी.
हॉस्पिटल के पास एक कब्रिस्तान है. जिसमें 10-15 कब्र है. तथा कब्रिस्तान के पास ही अंग्रेजों के शासन काल का एक चर्च हैयह क्षेत्र सुंदरता के साथ, अत्याधिक डरावना लगता है.
टनकपुर से इसकी दूरी 8० किलोमीटर है. पिथौरागढ़ से 60 किलोमीटर है. लोहाघाट का करीबी रेलवे स्टेशन टनकपुर रेलवे स्टेशन है.
लोहाघाट में दर्जनों होटल व रेस्टोरेंट है यहां पर रुकने व खाने की अच्छी व्यवस्था है.
बाणासुर का किला ,देवी धार ,फोरती, कांति ईश्वर मंदिर, झूमा धुरी , मनेश्वर . इसके अलावा लोग यहां पर रिवर राफ्टिंग का भी मजा ले करते है .
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.