तुंगनाथ चंद्रशिला ट्रेक

इस ट्रेक की कुल दूरी लगभग 11 किलोमीटर है. यह ट्रेक करने में आपको 4 दिन का समय लग सकता है.

Zee News Desk
Jun 12, 2023

केदारकांठा ट्रेक

यह ट्रेक उत्तराखंड के सांकरी गांव से शुरू होता है. इस ट्रेक पर जाने का सबसे अच्छा समय जनवरी से अप्रैल के बीच होता है.

फूलों की घाटी का ट्रेक

यह ट्रेक गोविन्द घाट से शुरू होता है और इसे आप चार दिन में आसानी से कर सकते हैं.

नाग टिब्बा ट्रेक

इस ट्रेक 16 किलोमीटर लंबा है और इसकी ऊंचाई 9,915 फीट है. इसे करने में आपको दो दिन का समय लग सकता है.

दयारा बुग्याल ट्रेक

इस ट्रेक को करने का सबसे अच्छा समय मई से नवंबर तक होता है और यह ट्रेक उत्तराखंड के रायथल से शुरू होता है.

चोपता

यह उत्तराखंड का सबसे मशहूर ट्रेक है. यह ट्रेक उखीमठ से शुरू होता है और देवरिया ताल से गुजरता है.

पिंडारी ग्लेशियर

पिंडारी ग्लेशियर उत्तराखंड में ट्रेकिंग के लिए बहुत पॉपुलर जगह है. दूर-दूर से लोग यहां ट्रेकिंग करने आते हैं.

पंच केदार ट्रेक

यह ट्रेक केदार घाटी में स्थित भगवान शिव के पांच मंदिरों से गुजरता है. यह ट्रेक आपको एक अद्भुत अनुभव देगा.

नंदा देवी ट्रेक

यह ट्रेक मुनस्यारी से शुरू होता है और हिमालय की ओर जाता है. यह उत्तराखंड के सबसे मुश्किल ट्रेक में से एक माना जाता है.

रूपकुंड ट्रेक

यह ट्रेक एडवेंचर लवर्स में खूब लोकप्रिय है. यह ट्रेक घने जंगलों से गुजरता है जो आपको एक अलग तरह का अनुभव देगा.

VIEW ALL

Read Next Story