Adventure Activities In Rishikesh

अगर आप भी ऋषिकेश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां के फेमस एडवेंचर एक्टिविटीज़ के बारे में जान लीजिए.

May 31, 2023

राफ्टिंग

ऋषिकेश में राफ्टिंग सबसे फेमस एडवेंचरस स्पोर्ट्स में से एक है. यहां रिवर राफ्टिंग 8 किमी. ओ. से शुरू होकर 35 किमी. तक होती है.

योग

ऋषिकेश को विश्व की योग राजधानी के रूप में जाना जाता है. योग करने वाले लोग इस शहर में गंगा नदी के घाटों और उसके आसपास योग-ध्यान करते देखा जा सकता है.

ट्रेकिंग

ऋषिकेश में आपको ट्रेकिंग की कई जगहें मिल जाएंगी. जैसे- कुंजापुरी ट्रेक और वॉटरफॉल ट्रेक.

जाइंट स्विंग

जाइंट स्विंग एक प्रकार का झूला जैसा ही है, जिसका जंप बंजी जंपिंग वाले चट्टान से ही कराया जाता है. दावा किया जाता है कि 83 मीटर की ऊंचाई पर यह भारत का सबसे ऊंचा झूला है.

जिपलाइन टूर

जिप लाइन की मदद से आप गंगा नदी के एक छोर से दूसरे छोर करीब 750 मीटर दूरी तय करके पहुंच सकते हैं.

रॉक क्लाइम्बिंग

हिमालय की तलहटी में बसा ऋषिकेश पर्वतारोहियों के लिए बेस्ट है. यहां के ऊबड़-खाबड़ पहाड़ नौसिखियों और पेशेवरों दोनों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां रॉक क्लाइंबिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story