अगर आप भी ऋषिकेश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां के फेमस एडवेंचर एक्टिविटीज़ के बारे में जान लीजिए.
ऋषिकेश में राफ्टिंग सबसे फेमस एडवेंचरस स्पोर्ट्स में से एक है. यहां रिवर राफ्टिंग 8 किमी. ओ. से शुरू होकर 35 किमी. तक होती है.
ऋषिकेश को विश्व की योग राजधानी के रूप में जाना जाता है. योग करने वाले लोग इस शहर में गंगा नदी के घाटों और उसके आसपास योग-ध्यान करते देखा जा सकता है.
ऋषिकेश में आपको ट्रेकिंग की कई जगहें मिल जाएंगी. जैसे- कुंजापुरी ट्रेक और वॉटरफॉल ट्रेक.
जाइंट स्विंग एक प्रकार का झूला जैसा ही है, जिसका जंप बंजी जंपिंग वाले चट्टान से ही कराया जाता है. दावा किया जाता है कि 83 मीटर की ऊंचाई पर यह भारत का सबसे ऊंचा झूला है.
जिप लाइन की मदद से आप गंगा नदी के एक छोर से दूसरे छोर करीब 750 मीटर दूरी तय करके पहुंच सकते हैं.
हिमालय की तलहटी में बसा ऋषिकेश पर्वतारोहियों के लिए बेस्ट है. यहां के ऊबड़-खाबड़ पहाड़ नौसिखियों और पेशेवरों दोनों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां रॉक क्लाइंबिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है.