बदरीनाथ का ये झरना पल भर में खोल देगा आपके पापों का कच्चा चिट्ठा

Sandeep Bhardwaj
Nov 04, 2023

महाभारत काल

झरना बताता है आपने पाप किये हैं या पुण्य, महाभारत काल से है सम्बन्ध

वसुधारा वॉटरफॉल

उत्तराखंड में बहुत से आकर्षक पर्यटक स्थल है. इन्ही में से एक है वसुधारा वॉटरफॉल

यह झरना बद्रीनाथ से 8 किमी और भारत के पहले गांव माणा से कुछ 5 किमी दूर ये झरना स्थित है

इस झरने का पानी करीबन 400 फीट की ऊंचाई से गिरता है

शास्त्रों के अनुसार यह एक रहसयमई झरना है.

पांडव जब स्वर्ग के लिए जा रहे थे सहदेव ने इसी स्थान पर अपने प्राणों का त्याग किया था.

इसलिए कहा जाता है जिस व्यक्ति पर इस झरने पानी गिर जाए वह निरोग और भक्तिमय स्वभाव का होता है

मान्यता है कि 13,500 फीट ऊंचाई पर स्थित इस झरने के पानी से पता चल चल जाता है कि आप पापी हैं या पुण्य आत्मा.

कहते हैं जिस व्यक्ति ने पाप किये होते हैं उस पर झरने का पानी नहीं गिरता. केवल पुण्य करने वालों पर ही इसकी बूँदें पड़ती हैं.

वसुधारा वॉटरफॉल के रहस्यों के समझने देश विदेश से पर्यटक आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story