उत्तराखंड का यह जिला कहलाता है मिनी हिंदुस्तान

Subodh Anand Gargya
Oct 19, 2024

उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर उत्तराखंड राज्य का एक जिला है. इसका मुख्यालय रुद्रपुर में है. इस जिले में बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, सितारगंज आते हैं.

तराई क्षेत्र है उधमसिंह नगर

यह जिला तराई क्षेत्र में स्थित है, और कुमाऊं मंडल का हिस्सा है. इसकी सीमा नैनीताल जिले, चंपावत जिले, पूर्व में नेपाल और दक्षिण और पश्चिम में उत्तर प्रदेश से लगती है.

1995 में बना था जिला

जिले का निर्माण 29 सितंबर 1995 को मायावती सरकार द्वारा नैनीताल जिले से अलग करके किया गया था.

क्रांतिकारी उधम सिंह से नाता

इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी और भारतीय क्रांतिकारी उधम सिंह के नाम पर रखा गया है.

तीसरी बड़ी आबादी

यह हरिद्वार और देहरादून के बाद उत्तराखंड का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला जिला है.

सभी धर्मों के लोग

इस जिले में हिंदुओं की आबादी 66.98%, मुस्लिमों की 22.58% और सिख आबादी 9.87% है.

बहुभाषी जिला

इस जिले में 62.37% लोग हिंदी बोलते हैं,10.09 प्रतिशत पंजाबी बोलते हैं. साथ ही यहां बंगाली, उर्दू, कुमाऊंनी, भोजपुरी, थारू भी बोली जाती है.

बंटवारे से नाता

यहां उत्तर पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों से आए लोगों को "उत्तर प्रदेश निवेश योजना" के तहत पुनर्स्थापित किया गया था.

मिनी हिंदुस्तान है नाम

यहां कश्मीर, पंजाब, केरल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गढ़वाल, कुमाऊं, बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, नेपाल और दक्षिण भारत के लोग रहते हैं. इसलिए इसे मिनी हिंदुस्तान कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story