यूपी से बिहार के बीच नई रेल लाइन का रास्ता साफ, पूरे पूर्वांचल को मिलेगा फायदा

Pradeep Kumar Raghav
Nov 20, 2024

यूपी- बिहार के बीच नई रेल लाइन

मुजफ्फरपुर के सरैया और पारू प्रखंड के तीन लाख से अधिक लोगों को जल्द ही नई रेल सेवा की सुविधा मिलेगी. वैशाली से देवरिया के बीच रेल परिचालन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

सफल रहा विद्युत ट्रायल

सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद की देखरेख में इलेक्ट्रिक लोको के जरिए विद्युत ट्रायल किया गया. ट्रायल सफल होने के बाद परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय (पूमरे) को भेजा गया है.

ट्रेनों का विस्तार और नई सेवाएं

फिलहाल वैशाली तक चलने वाली ट्रेनों का विस्तार देवरिया तक किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा शुरू करने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है.

रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

डीआरएम ने वैशाली से देवरिया के बीच रेल मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैक, सिग्नल, ओएचई, और स्टेशन सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया.

स्टेशनों पर सुविधाओं का मुआयना

निरीक्षण के दौरान हरौली फतेहपुर, लालगंज पकड़ी, वैशाली, पारू खास और देवरिया स्टेशनों पर संरक्षा, स्वच्छता, यात्री सुविधाओं, और गुड्स वार्फ की स्थिति की जांच की गई.

हाजीपुर-सुगौली नई रेल परियोजना

इस रेल मार्ग का निर्माण 150.763 किमी लंबी हाजीपुर-सुगौली नई रेल परियोजना का हिस्सा है. वैशाली से देवरिया तक 28.772 किमी रेल लाइन पर सरैया और पारू खास दो प्रमुख स्टेशन बनाए गए हैं.

फिटनेस सर्टिफिकेट

जनवरी 2024 में सीआरएस ने इस रेलखंड को परिचालन के लिए फिट घोषित कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस रेलखंड को राष्ट्र को समर्पित कर चुके हैं.

परिचालन शुरू होने का इंतजार

निर्माण कार्य पूरा होने और सफल ट्रायल के बाद अब सिर्फ अंतिम स्वीकृति की प्रतीक्षा है यह सेवा शुरू होने से पूर्वांचल के लोगों के लिए यातायात की सुविधा में बड़ा बदलाव आएगा.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story