वंदे भारत ने राजधानी-शताब्दी एक्सप्रेस को पीछे छोड़ा, 35 हजार करोड़ से पलटेगा पासा

Rahul Mishra
Aug 21, 2024

वंदे भारत एक्सप्रेस

पहली भारतीय ट्रेन जिसका डिजाइन और निर्माण पूरी तरह से भारत में ही हुआ है.

राजधानी एक्सप्रेस

यह एक भारतीय रेल की एक पैसेंजर रेल सेवा है. जिसमें कुल 22 डिब्बे होते हैं.

शताब्दी एक्सप्रेस

भारत की तेज गति और लंबी रेलगाड़ियों में शताब्दी एक्सप्रेस का नाम आता है.

सबसे बड़ी रेल

लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी ट्रेन बनने जा रही है.

24 डिब्बे

भारतीय रेल ने अपनी नई योजना के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में 24 डिब्बों को प्रयोग करने का फैसला लिया है.

कीमत

भारतीय रेल ने अपने 35,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड ट्रेन टेंडर को बदला है.

सितंबर 2025

24 डिब्बों वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पहला नमूना सितंबर 2025 तक आ जाएगा.

कौन बनाएगा

इस ट्रेन को रेल मंत्रालय की कंपनी RVNL, रूसी इंजीनियरिंग कंपनी Metrowagonmash और Locomotive Electronic Systems मिलकर तैयार करेंगे.

नार्मल प्रोडक्शन

पहले नमूने के सफल परीक्षण के बाद अगले एक साल में ट्रेन का नार्मल प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story