उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक प्रसिद्ध मंदिर है, यह मंदिर भगवान भोलेनाथ का है.
मंदिर में चंद्रकूप नाम का कुआं है जहां पर लोगों अपने जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी जानने जाते हैं.
यह स्थित कुआं काशी विश्वनाथ मंदिर के पास के सिद्धेश्वरी मोहल्ले में प्रसिद्ध सिद्धेश्वरी मंदिर में स्थित है.
महादेव का मंदिर पर जल अर्पित करने के बाद चंद्रकूप कुएं के पाने का विधान है. ऐसा किए बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.
यह कुआं अति विशेष माना गया है. लोगों का दावा है कि कुएं के पानी के अंदर झांककर देखें और खुद की परछाई दिख जाए तो यह एक अच्छा संकेत है.
स्थानीय लोगों का दावा है कि अगर कुएं के पानी में परछाई नहीं दिखती तो ये जिंदगी में खतरा आने का संकेत माना जाता है.
यह मंदिर देवों के देव महादेव के एक भक्त ने निर्माण किया था. भक्त की तपस्या से भोले बाबा प्रसन्न हुए और मंदिर में स्थित कुएं में विशेष शक्तियों का आशीर्वाद दिया.
डिस्क्लेमर-: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.