गोमती किनारे होगा गोवा जैसा नजारा, लखनऊ में टूरिस्ट को मिलेगा समंदर जैसा मजा

Amitesh Pandey
Jun 23, 2024

Gomti River Front Lucknow

लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रंट को एडवेंचर टूरिज्‍म के तौर पर विकसित किया जाएगा. योगी सरकार रिवर फ्रंट को बढ़वा देने के लिए पूरा प्‍लान तैयार कर लिया है. इसके बाद यहां आने वाले पर्यटक विभिन्‍न एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकेंगे.

इतना एरिया चिन्हित

रिवर फ्रंड के 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्‍म एरिया के तौर पर चिन्‍हित कर लिया गया है.

कोर एक्टिविटीज

इसमें से करीब 6 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को कोर एक्टिविटीज साइट के तौर पर डेवलप किया जाएगा.

एलडीए

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है.

इन एक्टिविटीज का मजा ले सकेंगे

इसके बाद यहां आने वाले पर्यटकों को लैंड एयर व वॉटर बेस्‍ट कुल 22 एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद उठा सकेंगे.

अभी कितने पर्यटक आ रहे

अभी वर्तमान में लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर रोजाना करीब 50 हजार के लोग पहुंच रहे हैं.

पर्यटकों की संख्‍या बढ़ेगी

एडवेंचर एक्टिविटी शुरू होने के बाद यहां रोजाना पर्यटकों की संख्‍या में इजाफा होगा.

लैंड बेस्‍ट एक्टिविटीज

यहां लैंड बेस्‍ट एक्टिविटीज के तौर पर लैंड जॉर्बिंग, बंजी ट्रैंपोलिन, ऑल टैरेन व्‍हीकल राइड, गो-कार्टिंग, मेकैनिकल बुल राइड का मजा ले सकेंगे.

एयर बेस्‍ट एक्टिविटीज

वहीं, एयर बेस्‍ट एक्टिविटीज के तौर पर पैरा सेलिंग, बैलूनिंग, स्‍काई साइक्लिंग, जिप लाइन, फ्लाइंग फॉक्‍स का आनंद ले सकेंगे.

वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज

वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज के तौर पर वॉटर जॉर्बिंग, वॉटर रोलर, पैडल बोट, स्‍पीड बोट, जेट स्‍कीइंग व एक्‍वा साइकिलिंग का मजा ले सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story