ज्यादातर लोगों के घरों में इन्वर्टर लगा हुआ है. घर में हमारी सुविधा के लिए इन्वर्टर लगा हुआ है तो इसका रखरखाव और सावधानी भी जरूरी है.
इंवर्टर कोई लाइफ सेवर से कम नहीं है. बिजली कट जाने पर भी घर में इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई इन्वर्टर के जरिए कई घंटों तक होती है. आइए जानते हैं कि बैट्री को किस जगह पर रखना चाहिए.
इन्वर्टर बैटरी को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां वेंटिलेशन हो. इस बात का ध्यान रखें कि वहां नमी और धूप ना पहुंचे.
इस बात का ध्यान रखें कि इन्वर्टर की बैटरी कभी भी फर्श पर नहीं रखें. लंबे समय तक चलाने के लिए हमेशा ऊंची जगह पर रखें.
अगर आपके बैटरी को बालकनी और छत पर रखने के अलावा कोई दूसरी च्वाइस नहीं है, तो इसे अच्छी तरह से कवर करके शेल्टर के नीचे रखें.
इन्वर्टर बैटरी लिविंग रूम में रखें क्योंकि यहां पर काफी जगह होती है और ज्वलनशील चीजें नहीं होती है.
कई घरों में अच्छे वेंटिलेशन के लिए बैटरी को बालकनी में रखते हैं. इस जगह पर नमी और डस्ट का खतरा बना रहता है. इससे बैटरी जल्दी खराब हो सकती है.
किचन में पानी का काम ज्यादा होता है, इसके साथ ही गैस चूल्हा के इस्तेमाल के कारण यहां नमी ज्यादा होती है. रसोई में आप इन्वर्टर रखते हैं तो ये जल्दी खराब हो सकता है.
कई सारे लोग इन्वर्टर की बैटरी को बेडरूम में रखते हैं. यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. वेंटिलेशन की कमी के चलते इसमें से जहरीली गैस निकलने लगती है, जिससे रूम का टेंपरेचर हमेशा बढ़ा हुआ रहता है.