घर में इन जगहों पर रखा है इन्वर्टर तो जल्दी बन जाएगा कबाड़, फौरन बदलें जगह

Preeti Chauhan
Oct 24, 2023

इन्वर्टर बैटरी

ज्यादातर लोगों के घरों में इन्वर्टर लगा हुआ है. घर में हमारी सुविधा के लिए इन्वर्टर लगा हुआ है तो इसका रखरखाव और सावधानी भी जरूरी है.

लाइफ सेवर इन्वर्टर

इंवर्टर कोई लाइफ सेवर से कम नहीं है. बिजली कट जाने पर भी घर में इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई इन्वर्टर के जरिए कई घंटों तक होती है. आइए जानते हैं कि बैट्री को किस जगह पर रखना चाहिए.

कहां रखें इन्वर्टर बैटरी

इन्वर्टर बैटरी को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां वेंटिलेशन हो. इस बात का ध्यान रखें कि वहां नमी और धूप ना पहुंचे.

फर्श पर न रखें

इस बात का ध्यान रखें कि इन्वर्टर की बैटरी कभी भी फर्श पर नहीं रखें. लंबे समय तक चलाने के लिए हमेशा ऊंची जगह पर रखें.

करें कवर

अगर आपके बैटरी को बालकनी और छत पर रखने के अलावा कोई दूसरी च्वाइस नहीं है, तो इसे अच्छी तरह से कवर करके शेल्टर के नीचे रखें.

लिविंग रूम

इन्वर्टर बैटरी लिविंग रूम में रखें क्योंकि यहां पर काफी जगह होती है और ज्वलनशील चीजें नहीं होती है.

बालकनी में बैटरी

कई घरों में अच्छे वेंटिलेशन के लिए बैटरी को बालकनी में रखते हैं. इस जगह पर नमी और डस्ट का खतरा बना रहता है. इससे बैटरी जल्दी खराब हो सकती है.

किचन में बैटरी

किचन में पानी का काम ज्यादा होता है, इसके साथ ही गैस चूल्हा के इस्तेमाल के कारण यहां नमी ज्यादा होती है. रसोई में आप इन्वर्टर रखते हैं तो ये जल्दी खराब हो सकता है.

बेडरूम में बैटरी

कई सारे लोग इन्वर्टर की बैटरी को बेडरूम में रखते हैं. यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. वेंटिलेशन की कमी के चलते इसमें से जहरीली गैस निकलने लगती है, जिससे रूम का टेंपरेचर हमेशा बढ़ा हुआ रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story