कैक्टस पौधे के वास्तु नियम (Cactus Plant)

कैक्टस

वास्तु के अनुसार घर में कैक्टस का पौधा रखने से बचना चाहिए. घर में इससे नकारात्मक ऊर्जा फैल सकती है.

ऊर्जा

कैक्टस के नुकीले साथ ही कांटेदार पत्ते घर की ओर बुरी ऊर्जा को खींचने व फैलाने में मदद कर सकते हैं.

समृद्धि

वास्तु विशेषज्ञों की माने तो घर में कोई भी कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए, इससे कलह बढ़ सकती है. सुख-समृद्धि का भी नाश हो सकता है.

कांटेदार

वास्तु शास्त्र के अनुसार एक दिशा तय है ताकि वहां पर किसी भी कांटेदार पौधों को लगाया जा सके.

सजावट

अगर घर में सजावट के लिए आप कैक्टस का पौधा लगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सही दिशा के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

नकारात्मक

खिड़की या घर की छत पर ही कैक्टस को रखें. ये पौधे कभी नकारात्मक ऊर्जा को घर में नहीं प्रवेश होने देंगे.

नौकरी

दक्षिण-पश्चिम दिशा में कैक्टस लगाएं. नौकरी की समस्या दूर हो सती है.

पूर्व

कैक्टस के पौधे को भूलकर भी दक्षिण या पूर्व में न लगाए. घर में एक के बाद एक परेशानियों का प्रवेश हो सकता है.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story