लखनऊ अपने चिकनकारी कपड़ों के लिए मशहूर है. चिकन वर्क के लिए यहां का चौक मार्केट बेस्ट हो सकता है. जहां सस्ते और महंगे दोनों किस्म के कपड़े मिलते हैं.
चौक मार्केट में कई दुकानों में ऑर्डर पर पीस तैयार किया जाता है. यहां चिकनकारी एंब्रॉयडरी के कपड़ों की खरीददारी कर सकते हैं. गुरुवार को यह मार्केट बंद होता है.
लखनऊ के कपूरथला का प्रगति बाजार में सूट, कुर्ती और चिकनकारी की कई वैराइटी मिल सकती हैं. यहां ज्वेलरी और मेहंदी लगाने के कॉर्नर भी मिल जाते हैं.
लखनऊ का कपूरथला का प्रगति बाजार खासकर महिलाओं के चिकनकारी कपड़ों और सजावटी आइटम के लिए जाना जाता है.
आलमबाग बाजार लखनऊ का जानामाना बाजार हैं जहां पर चिकनकारी कपड़ों की कई सारी वैरायटी है. इस बाजार में भीड़ ही भीड़ होती है.
अन्य बाजारों से आलमबाग बाजार में सामान महंगी तो है पर कपड़ों की क्वालिटी में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी. यह बाजार गुरुवार को बंद रहता है.
लखनऊ के हजरतगंज मार्केट में चिकनकारी कपड़ों की कीमत वैसे तो ज्यादा है पर क्वालिटी अच्छी होती है. रविवार को बाजार बंद रहता है.
अमीनाबाद मार्केट शहर का पुराना बाजार है, सस्ते और किफायती कपड़े मिलते है.
अमीनाबाद मार्केट में चिकनकारी कपड़े, आभूषण से लेकर हस्तशिल्प के सामान मिलते हैं. गुरुवार को यह मार्केट बंद रहता है.