चिकनकारी के लिए मशहूर लखनऊ के 5 बाजार

Padma Shree Shubham
Apr 11, 2024

चिकनकारी

लखनऊ अपने चिकनकारी कपड़ों के लिए मशहूर है. चिकन वर्क के लिए यहां का चौक मार्केट बेस्ट हो सकता है. जहां सस्ते और महंगे दोनों किस्म के कपड़े मिलते हैं.

ऑर्डर

चौक मार्केट में कई दुकानों में ऑर्डर पर पीस तैयार किया जाता है. यहां चिकनकारी एंब्रॉयडरी के कपड़ों की खरीददारी कर सकते हैं. गुरुवार को यह मार्केट बंद होता है.

वैराइटी

लखनऊ के कपूरथला का प्रगति बाजार में सूट, कुर्ती और चिकनकारी की कई वैराइटी मिल सकती हैं. यहां ज्वेलरी और मेहंदी लगाने के कॉर्नर भी मिल जाते हैं.

सजावटी

लखनऊ का कपूरथला का प्रगति बाजार खासकर महिलाओं के चिकनकारी कपड़ों और सजावटी आइटम के लिए जाना जाता है.

भीड़

आलमबाग बाजार लखनऊ का जानामाना बाजार हैं जहां पर चिकनकारी कपड़ों की कई सारी वैरायटी है. इस बाजार में भीड़ ही भीड़ होती है.

महंगी

अन्य बाजारों से आलमबाग बाजार में सामान महंगी तो है पर कपड़ों की क्‍वालिटी में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी. यह बाजार गुरुवार को बंद रहता है.

हजरतगंज

लखनऊ के हजरतगंज मार्केट में चिकनकारी कपड़ों की कीमत वैसे तो ज्‍यादा है पर क्‍वालिटी अच्छी होती है. रविवार को बाजार बंद रहता है.

किफायती

अमीनाबाद मार्केट शहर का पुराना बाजार है, सस्ते और किफायती कपड़े मिलते है.

हस्तशिल्प

अमीनाबाद मार्केट में चिकनकारी कपड़े, आभूषण से लेकर हस्तशिल्प के सामान मिलते हैं. गुरुवार को यह मार्केट बंद रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story