सच्चे मन से महालक्ष्मी का व्रत रखने से आपसे मां लक्ष्मी खुश होती है और वो आपकी हर मनोकामना को पूरा करती हैं.
व्रत रखने के दौरान आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चहिए. इन बातों का ख्याल रख कर आप देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद ले सकते हैं.
मां लक्ष्मी का व्रत रखने के दौरान लक्ष्मी जी के बीज मंत्र ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:। का जाप करें.
व्रत रखने के दौरान उत्तर दिशा में ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें और पूजा करें. ध्यान रखें की शाम के समय तुलसी के पौधे की घी के दीपक से पूजा करें.
माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए अपने घर के हर एक दरवाजे पर आम के या अशोक के पत्ते से बना वंदनवार जरूर लगाएं.
व्रत रखने के दौरान सुबह और शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं.
आपको बता दें कि मां लक्ष्मी साफ़-सफाई में ही वास करती हैं. व्रत के दौरान सफाई का ख़ास ख्याल रखें.
यह सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.