कार बाइक की नंबर प्लेट के आखिरी में 4अंक ही क्यों

Amrish Kumar Trivedi
Jul 20, 2024

car number plate

देश में हर रोज लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री होती है. हर वाहन की एक नंबर प्लेट होती है, जिसमें आखिरी के अंक चार होते हैं. सवाल उठता है 4 ही क्यों

नंबर प्लेट

वैसे तो पूरी नंबर प्लेट में 9 या दस अंक और अल्फाबेट मिलाकर होते हैं. UP53 BM 1123, इसमें आखिरी अंक लेकिन चार ही होते हैं

High Security Registration Plate

अब तो हर गाड़ियों में हाई रेजोल्यूशन नंबर प्लेट अनिवार्य है. इसमें नंबर पूरी तरह स्पष्ट होने और किसी भी तरह छेड़छाड़ की मनाही है

कार का रजिस्ट्रेशन

पहले दो लेटर उस संबंधित राज्य के बारे में बताता है, जहां से आपने गाड़ी को रजिस्टर कराया है. जैसे उत्तर प्रदेश के लिए UP

नंबर कोड

आपकी नंबर प्लेट के अगले दो डिजिट डिस्ट्रिक्ट के बारे में बताते हैं और ये दो नंबर के कोड में होता है, UP 78 में 78 कानपुर का कोड है

4 खास नंबर

आपकी नंबर प्लेट के आखिरी 4 डिजिट यूनीक नंबर होते हैं, जो सिर्फ आपकी गाड़ी के लिए होते हैं. यह रैंडम नंबर्स होते हैं जो किसी खास सीरीज के तहत निकाले जाते हैं

काली पीली नंबर प्लेट

आम गाड़ियों का नंबर प्लेट जो सफेद प्लेट पर काले नंबर होते हैं, पीले रंग की नंबर प्लेट पर काले नंबर होते हैं. खास कमर्शियल वाहन के लिए

नीले रंग की नंबर प्लेट

वाणिज्य दूतावास से जुड़ी गाड़ी की नंबर प्लेट नीले रंग की होती है. इसमें सफेद रंग से नंबर्स लिखे होते हैं

खास नंबर प्लेट

दिल्ली, गुजरात, बिहार की नंबर प्लेट में सबसे खास नंबर 0 नहीं होता. बाकी दूसरे राज्य में गाड़ी के नंबर 0 से भी शुरू होते हैं.

कई राज्यों से खरीदें

एक ही नंबर प्लेट की कई गाड़ियां हो सकती हैं. आपको अलग-अलग राज्य से ये गाड़ी खरीदनी होंगे. यानी एक राज्य में एक गाड़ी का नंबर दूसरे को अलॉट नहीं होता.

एक नंबर की कई गाड़ियां

RTO में अपनी पसंद के रजिस्ट्रेशन नंबर की एप्लीकेशन देनी होती है. इससे आपके पास एक नंबर की कई गाड़ियां होंगी, गाड़ी की नंबर प्लेट में सिर्फ स्टेट कोड बदलेगा.

मनपसंद VIP नंबर

पसंद का नंबर पाने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा फीस देनी होती है. पहले अस्थायी नंबर मिलता है गाड़ी पर जो सिर्फ एक माह के लिए वैलिड होता है.

गाड़ी रजिस्ट्रेशन

इस नंबर को गाड़ी बेचने वाला डीलर देता है, इस एक महीने के समय में गाड़ी के मालिक को RTO में अपनी गाड़ी रजिस्टर करवानी पड़ती है

पर्याप्त हैं ये नंबर

नी बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री के बाद 4 अंकों से ज्यादा नंबर क्यों नहीं होते, वजह ये है कि रैंडम नंबर के बावजूद करोड़ों वाहनों के लिए ये चार नंबर पर्याप्त हैं.

स्क्रैप कराने पर क्या नियम

अगर आप अपनी गाड़ी को स्क्रैप कराते हैं तो चाहे तो आरटीओ में एप्लीकेशन देकर नए वाहन पर पुराना नंबर ले सकते हैं.

नंबर का चक्कर

अन्यथा जो नंबर जिस गाड़ी को अलॉट होता है तो हमेशा उसी वाहन के नाम रजिस्टर रहता है, चाहे फिर वो गाड़ी चलना ही बंद हो गई हो.

VIEW ALL

Read Next Story