संकष्टी गणेश चतुर्थी पर करें इस शक्तिशाली मंत्रों का जाप, सभी काम होंगे पूरे

Padma Shree Shubham
Nov 17, 2024

संकष्टी गणेश चतुर्थी

संकष्टी गणेश चतुर्थी इस बार 18 नवंबर को पड़ रहा है.

मंत्रों का जाप

संकष्टी चतुर्थी पर अगर गणेश जी की पूजा के समय कुछ मंत्रों का जाप करें तो लाभ ही लाभ होगा.

इस मंत्र का करें जाप-

'वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरू मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा'

गणेश जी का मंत्र-

'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा'

शक्तिशाली मंत्र-

'ॐ गं गणपतये नम:'

इस मंत्र का जाप-

'ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:'

यह मंत्र है अद्भुत

'ॐ नमो हेरम्ब मद मोहित मम् संकटान निवारय-निवारय स्वाहा'

इस मंत्र से होगा लाभ

'ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात'

यह एक मंत्र

'गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः । द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः ॥ विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः । द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌ ॥ विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌'

डिस्क्लेमर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story