अक्सर देखा गया है कि कपड़ों को धोने के बाद भी उनमें से बदबू आती है. इसकी वजह यह भी है कि आप कपड़े को सही तरीके से नहीं धो रही हैं.
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आपको कुछ घरेलू उपाय अपनाने चाहिए. आप घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से आसानी से कपड़ों में से आने वाली बदबू को दूर कर सकती हैं.
व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल क्लीनिंग के लिए किया जाता है. ऐसे में आप इसकी मदद से कपड़ों से आने वाली बदबू से निजात पा सकती हैं.
ठंडे पानी में व्हाइट विनेगर मिलाएं. इसके बाद कपड़े को इस मिश्रण में भिगो दें. लगभग 15-30 मिनट के लिए कपड़े को भीगने दें. इसके बाद इसे वॉशिंग मशीन में धो लें.
अगर कपड़े धोने के बाद भी इनमें से बदबू आती है तो आपको इन्हें बाहर सुखाना चाहिए. धूप और ताजी हवा बदबू से छुटकारा पाने का प्राकृतिक तरीका है.
बेकिंग सोडा की मदद से आप कपड़ों से आने वाली बदबू से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं. बेकिंग सोडा एसिडिक होता है, जिससे पसीने की बदबू दूर हो जाती है.
अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि कपड़ों को हफ्ते भर तक नहीं धोते हैं। जिसके कारण कपड़ों में पसीने की बदबू आती है.
वॉशिंग मशीन में एक बड़ा नींबू का रस निचोड़ दें. नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड ऑयल को तोड़ता है,जिससे कपड़े बैक्टीरिया और गंध मुक्त हो जाएंगे.