काला रंग क्यों अशुभ है,

Padma Shree Shubham
Apr 25, 2024

अशुभ

हिंदू धर्म में काले रंग के कपड़ों को पहनना अशुभ माना जाता है. काले रंग के कपड़े पहनने वाले नेगेटिव एनर्जी से भर जाते हैं.

नकारात्मक

काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. अच्छे काम में काले रंग को धारण किया गया तो सोच नकारात्मक हो जाती है और सही फैसले भी गलत लगता है.

तरक्की

काले रंग के कपड़े पहनने से है व्यक्ति के जीवन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. तरक्की में बाधा आती है.

राहु व शनि

काले रंग को ज्यादातर बार शोक से जोड़ा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में काले रंग को राहु व शनि से जोड़ा गया है.

काले रंग के कपड़े

जो व्यक्ति ज्यादातर काले रंग के कपड़े धारण करें उसे कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ता है.

अवशोषक

विज्ञान की दृष्टि से देखें तो काला रंग ऊष्मा का अवशोषक है और आसपास की ऊर्जा को भी अपने भीतर समा लेता है.

अवशोषित

गर्मी में काले रंग के कपड़े अगर पहनें तो अधिक गर्मी अवशोषित होती है जिससे सेहत खराब हो सकती है.

साइकोलॉजी

साइकोलॉजी के अनुसार काले रंग को पसंद करने वाले लोगों का मन शांत नहीं रहता है. सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा को ऐसे लोग अवशोषित करते रहते हैं.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है.

VIEW ALL

Read Next Story