शुभ मुहूर्त से भी महाशुभ है सर्वार्थ सिद्धि योग, आंख मूंदकर करें कोई भी कार्य

Zee News Desk
Oct 12, 2023

सर्वार्थ सिद्धि योग किसी शुभ कार्य को करने का शुभ मुहूर्त होता है, जिसमें आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते है

सर्वार्थ सिद्धि योग एक अत्यंत शुभ योग है जो निश्चित वार और निश्चित नक्षत्र के संयोग से बनता है

सर्वार्थ सिद्धि योग

आइए जानते है कि सर्वार्थ सिद्धि योग किस दिन और किस समय बनता है, जिसमे आप आपना हर शुभ काम कर सकते है.

सोमवार

सोमवार के दिन रोहिणी, मृगशिरा, श्रवण और अनुराधा नक्षत्र पड़ने पर सर्वार्थ सिद्धि योग होता है !

मंगलवार

मंगलवार को उत्तराभद्रापद, अश्विनी, कृतिका तथा नक्षत्र पड़ने पर सर्वार्थ सिद्धि योग होता है !

बुधवार

बुधवार के दिन रोहिणी, हस्त, कृतिका, अनुराधा और मृगशिरा नक्षत्र पड़ने पर सर्वार्थ सिद्धि योग होता है !

गुरुवार

गुरुवार को अनुराधा, रेवती, पुनर्वास, अश्विनी तथा नक्षत्र पड़ने पर सर्वार्थ सिद्धि योग होता है ! इस समय आप हर शुभ काम कर सकते है

शुक्रवार

जब शुक्रवार के दिन अनुराधा, अश्विनी, रेवती नक्षत्र एक साथ पड़ता है तो ये योग बनता है !

शनिवार

शनिवार को भी रोहिणी, श्रवण और स्वाति नक्षत्र के एक साथ पड़ने पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनता है !

रविवार

रविवार को मूल, अश्विनी, हस्त, उत्तरा फाल्गुनी, पुष्य, उत्तराभाद्रपद और उत्तराषाढ़ा पड़ने पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनता है !

VIEW ALL

Read Next Story