चंद्रमा की सतह पर उल्कापिंड की ऐसी टक्कर अपने पहले कभी नहीं देखी होगी.
AI की इन तस्वीरों एमए देखिए अगर चांद की सतह पर एक बड़ा उल्कापिंड टकरा जाएं तो कुछ इस तरह होगा चांद का नज़ारा
अक्सर अंतरिक्ष में उल्कापिंड टकराने के घटना होती रहती हैं क्या होगा अगर चाँद से टकरा गया एक बड़ा उल्कापिंड.
अगर चंद्रमा पर एस्ट्रोइड गिर गया तो कुछ इस तरह होगा चांद का हाल
जब भी चाँद पर उल्कापिंड गिर जायेगा उसकी रफ़्तार 30,000 मील प्रति घंटे तक होगी.
एस्ट्रोइड के गिरते ही चाँद पर बहुत ज्यादा चमक हो जाएगी साथ ही धूल का एक बड़ा गुब्बार उठ जायेगा.
जब भी उल्कापिंड चंद्रमा पर टकरा जाएगा उसकी चमक पृथ्वी से भी देखने को मिलेगी.
आए दिन चाँद पर छोटे उल्कापिंड गिरते रहते है लेकिन चांद की वायु मंडल की सतह इतनी पतली है की ये जलकर राख हो जाते हैं.