जब चंद्रमा की सतह पर टकरा जाएगा एस्ट्रॉयड ऐसी टक्कर नहीं देखी होगी आपने ! देखिए AI की ये दुर्लभ तस्वीरें

Zee News Desk
Oct 06, 2023

when asteroids hit moon

चंद्रमा की सतह पर उल्कापिंड की ऐसी टक्कर अपने पहले कभी नहीं देखी होगी.

Asteroids hit moon AI images

AI की इन तस्वीरों एमए देखिए अगर चांद की सतह पर एक बड़ा उल्कापिंड टकरा जाएं तो कुछ इस तरह होगा चांद का नज़ारा

अक्सर अंतरिक्ष में उल्कापिंड टकराने के घटना होती रहती हैं क्या होगा अगर चाँद से टकरा गया एक बड़ा उल्कापिंड.

अगर चंद्रमा पर एस्ट्रोइड गिर गया तो कुछ इस तरह होगा चांद का हाल

जब भी चाँद पर उल्कापिंड गिर जायेगा उसकी रफ़्तार 30,000 मील प्रति घंटे तक होगी.

एस्ट्रोइड के गिरते ही चाँद पर बहुत ज्यादा चमक हो जाएगी साथ ही धूल का एक बड़ा गुब्बार उठ जायेगा.

जब भी उल्कापिंड चंद्रमा पर टकरा जाएगा उसकी चमक पृथ्वी से भी देखने को मिलेगी.

आए दिन चाँद पर छोटे उल्कापिंड गिरते रहते है लेकिन चांद की वायु मंडल की सतह इतनी पतली है की ये जलकर राख हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story