ये हैं उत्तराखंड के सबसे पसंदीदा ट्रेक, सर्दियों में बना सकते हैं प्लान

Subodh Anand Gargya
Oct 17, 2024

केदारकांठा ट्रेक

केदारकांठा ट्रेक देश के सबसे मशहूर विंटर ट्रेक में से एक है. यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है. जो लोग यहां ट्रेकिंग करना चाहते हैं उनको ट्रेनिंग की जरूरत रहती है. इसके अलावा फिटनेस का भी ध्यान रखना होता है.

चंद्रशिला ट्रेक

चंद्रशिला ट्रेक पर ट्रेकर्स सालभर आते हैं. इस ट्रेक के रास्ते में पांच केदार में से एक तुंगनाथ स्थित है. यह ट्रेक रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. अन्य जगहों के मुकाबले यहां ट्रेकिंग करना काफी आसान है.

हर की दून

हर की दून ट्रेक उत्तरकाशी जिले में स्थित है. यहां ट्रेकिंग करना इतना आसान नहीं है. इसलिए बहुत कम ट्रेकर्स यहां पहुंचते हैं. ट्रेक की कुल लंबाई 57 किमी है और इस टूर को पूरा करने में 7 दिन का समय लगता है.

गुलाबी कांठा ट्रेक

गुलाबी कांठा ट्रेक भी एक आसान ट्रेक है. अगर आप परिवार के साथ ट्रेकिंग करना चाहते हैं तो यह आपको सूट कर सकता है. जो नई नई ट्रेकिंग सीख रहे हैं या स्कूल के बच्चों के लिए यह ट्रेक सही रहेगा. यह ट्रेक यमुनोत्री घाटी में स्थित है. इसे पूरा करने में 5 दिन का समय लगता है.

नाग टिब्बा ट्रेक

नाग टिब्बा ट्रेक के बारे में शायद आपने न सुना हो. यह गढ़वाल में स्थित है. यह भी आसान ट्रैक है और इसे करने में अधिक समय नहीं लगता है.

औली ट्रेक

औली ट्रेक तो बहुत मशहूर ट्रेक है. यहां सैलानी बर्फ देखने आते हैं, स्की और ट्रैकिंग करते हैं. इसे पूरा करने में 4-5 दिन लगते हैं और यह जोशीमठ से शुरू होता है.

गोमुख तपोवन ट्रेक

गोमुख तपोवन ट्रेक सबसे चुनौती पूर्ण ट्रेक में से एक है. यहीं से पवित्र गंगा निकलती है. यहां आपको शिवलिंग, मेरु,भगीरथी चोटियां देखने को मिलेंगी.14, 600 फीट की ऊंचाई पर आप यहां पहुंचेंगे.

ब्रह्मताल झील ट्रेक

ब्रह्मताल झील ट्रेक के बारे में भी कम लोग जानते हैं. यह उतना कठिन नहीं है पर आपको मजा बहुत आएगा. रूपकुंड झील और त्रिशूल चोटी भी आपको देखने को मिलेगी.

दयारा बुग्याल ट्रेक

यह उत्तराखंड में सबसे लोकप्रिय और पसंद किए जाने वाले ट्रेक में से एक है. रास्ते में, आप खूबसूरत बरनाला झील देखेंगे जो जमी हुई भी हो सकती है. सबसे अच्छी बात यह है कि दयारा बुगलयाल भी भारत में स्कीइंग के लिए एक बेहतरीन जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story