किसने 36 साल पहले बसाई थी नोएडा फिल्म सिटी, आज लाखों लोग करते हैं काम

Amitesh Pandey
Jun 18, 2024

Who Established Noida Film City

दिल्‍ली से अलग होने के बाद भी नोएडा ने अपनी पहचान नहीं खोई. 50 साल पुराने इस शहर में बहुत कुछ है. इसी में से एक है फ‍िल्‍म सिटी. नोएडा फ‍िल्‍म सिटी के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.

कौन बसाया?

नोएडा फ‍िल्‍म सिटी की बात करें तो इसे संदीप मारवाह ने बसाया. संदीप मारवाह को फ‍िल्‍म सिटी का संस्‍थापक भी कहा जाता है.

कितनी दूरी में फैला है

नोएडा फ‍िल्‍म सिटी करीब 100 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें से 75 एकड़ (30 हेक्टेयर) आउटडोर और 25 एकड़ (10 हेक्टेयर) इनडोर है.

350 से ज्‍यादा चैनल

फ‍िल्‍म सिटी में 16 स्टूडियो, दुनिया भर के 160 से अधिक देशों में प्रतिदिन प्रसारित होने वाले 350 चैनल हैं.

कारपोरेट ऑफ‍िस भी

इसके साथ ही 30 से अधिक कॉरपोरेट कार्यालय, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां हैं.

कितने लोग काम करते हैं

यहां करीब 150,000 से अधिक लोग काम करते हैं. 17,000 से ज्‍यादा लोग मीडिया से जुड़े हैं.

कई टीवी चैनल

यहां भारत के प्रमुख समाचार चैनलों के साथ-साथ एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म, टेलीविजन भी है.

मारवाह स्‍टूडियो

इसके अलावा मारवाह फिल्म्स और वीडियो स्टूडियो भी यहीं है.

कब बसाया गया

भारतीय फिल्म निर्माता, एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (AAFT) के संस्‍थापक संदीप मारवाह ने 1988 में इसकी स्‍थापना की थी.

नई फ‍िल्‍म सिटी

वहीं, यूपी की योगी सरकार ने एक और नई फ‍िल्‍म सिटी बसाने जा रही है.

कहां बसाई जा रही

नई फ‍िल्‍म सिटी का निर्माण ग्रेटर नोएडा स्थित अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के पास बसाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर

इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story