दिल्ली से अलग होने के बाद भी नोएडा ने अपनी पहचान नहीं खोई. 50 साल पुराने इस शहर में बहुत कुछ है. इसी में से एक है फिल्म सिटी. नोएडा फिल्म सिटी के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.
नोएडा फिल्म सिटी की बात करें तो इसे संदीप मारवाह ने बसाया. संदीप मारवाह को फिल्म सिटी का संस्थापक भी कहा जाता है.
नोएडा फिल्म सिटी करीब 100 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें से 75 एकड़ (30 हेक्टेयर) आउटडोर और 25 एकड़ (10 हेक्टेयर) इनडोर है.
फिल्म सिटी में 16 स्टूडियो, दुनिया भर के 160 से अधिक देशों में प्रतिदिन प्रसारित होने वाले 350 चैनल हैं.
इसके साथ ही 30 से अधिक कॉरपोरेट कार्यालय, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां हैं.
यहां करीब 150,000 से अधिक लोग काम करते हैं. 17,000 से ज्यादा लोग मीडिया से जुड़े हैं.
यहां भारत के प्रमुख समाचार चैनलों के साथ-साथ एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म, टेलीविजन भी है.
इसके अलावा मारवाह फिल्म्स और वीडियो स्टूडियो भी यहीं है.
भारतीय फिल्म निर्माता, एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (AAFT) के संस्थापक संदीप मारवाह ने 1988 में इसकी स्थापना की थी.
वहीं, यूपी की योगी सरकार ने एक और नई फिल्म सिटी बसाने जा रही है.
नई फिल्म सिटी का निर्माण ग्रेटर नोएडा स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बसाया जा रहा है.
इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.