कौन हैं प्रदीप मिश्रा, जिनके ब्रज में आने पर मथुरा के संतों ने लगाई रोक

Amitesh Pandey
Jun 25, 2024

Pandit Pradeep Mishra

राधा रानी पर अर्मयादित टिप्‍पणी कर बुरे फंसे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के ब्रज आने पर रोक लगाने की मांग तेज हो गई है. सोमवार को मथुरा में हुई साधु संतों की महापंचायत में ये फैसला लिया गया. तो आइये जानते हैं कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा?.

कहां हुआ जन्‍म

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म मध्य प्रदेश के सीहोर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था.

पूर्व का नाम

इनका उप नाम रघु नाम है. उनके पिता का नाम रामेश्वर दयाल मिश्रा है.

ग्रेजुएशन किया

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पंडित प्रदीप मिश्रा ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.

पंडिताई भी

वह स्कूल में पढ़ाने के साथ साथ पंडिताई भी करना शुरू कर दिए थे.

प्रवचन

वह बचपन से ही शिवपुराण का प्रवचन ज्यादा करते रहे हैं.

ऐसे फेमस हुए

वह कथा के दौरान भक्तों को समस्याओं से निजात पाने का उपाय भी बताते हैं.

करोड़ों भक्‍त

यही वजह है कि प्रदीप मिश्रा की प्रसिद्धि धीरे-धीरे बढ़ने लगी. आज इनके करोड़ों की संख्या में फालोअर्स हैं.

दो भाई

पंडित प्रदीप मिश्रा के दो भाई हैं, जिनका नाम दीपक और विनय मिश्रा है.

चने का ठेला

जानकारी के मुताबिक, पंडित प्रदीप मिश्रा के पिता रामेश्वर मिश्रा ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे. वह चने का ठेला चलाते थे.

पिता की मदद की

बाद में उन्होंने चाय की दुकान भी खोल ली. प्रदीप मिश्रा अपने पिता के काम में उनकी मदद करते थे.

भजन कीर्तन

प्रदीप मिश्रा को बचपन से ही भक्ति भजन में काफी रुचि थी, जिसके चलते वे अपने स्कूल के दिनों में ही भजन कीर्तन किया करते थे.

ऐसे बने कथावाचक

जब वह बड़े हुए तो सीहोर में ही एक ब्राह्मण परिवार की गीता बाई पराशर नाम की महिला ने उन्हें कथा वाचक बनने के लिए प्रेरित किया.

VIEW ALL

Read Next Story