आगरा में है 400 साल पुरानी अकबर चर्च, ताजमहल से भी पुरानी, मुगल बादशाह ने दी थी जमीन

Padma Shree Shubham
Dec 19, 2024

उत्तर भारत का सबसे पुराना चर्च

उत्तर भारत का सबसे पुराना चर्च आगरा वजीरपुरा स्थित अकबर चर्च है जो करीब 400 साल पुराना है.

अकबर के निर्देश पर

अकबर चर्च को साल 1599 में अकबर के निर्देश पर बनवाया गया. इसे हमलावरों ने कई कई बार तोड़ा लेकिन आज भी इस चर्च की ऐतिहासिक विरासत महफूज है.

इसाई के अलावा हिंदू ,मुस्लिम

आज भी इस अकबर चर्च में इसाई के अलावा हिंदू ,मुस्लिम, सिख सभी धर्म के लोग क्रिसमस के मौके पर प्रे करने आते हैं.

बेगम मरियम

अकबर ने बेगम मरियम की इबादत के लिए इस चर्च को बनवाया. इतिहासकारों की मानें तो यह चर्च ताजमहल से भी पुराना है.

पादरी जेसुइट जेविरयर

तब लाहौर से आगरा आए एक पादरी जेसुइट जेविरयर के इच्छा जताई कि उन्हें प्रभु ईशु के इबादत के लिए एक जगह चाहिए

वजीरपुरा

वहीं, पादरी की इच्छा और बेगम मरियम के कहने पर बादशाह ने वजीरपुरा में एक जगह मुहैया कराई थी. जहां चर्च बनाया गया है.

ईसाइयों का यह पहला चर्च

जहांगीर के अकबर चर्च को विशाल रूप दिया था. कहते हैं कि मुगल काल में यह ईसाइयों का यह पहला चर्च था.

पुनर्निर्माण

इतिहासकारों के मुताबिक शाहजहां ने चर्च को 1635 में गिरा दिया, हालांकि शाहजहां की अनुमति पर ही साल 1636 में चर्च का पुनर्निर्माण किया गया था.

चर्च पर हमला

इतिहासकारों के मुताबिक आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली ने भी इस चर्च पर हमला किया लेकिन इसका पुनर्निर्माण भी लगातार किया जाता रहा.

डिसक्लेमर

ये सभी जानकारियां अलग अलग स्त्रोंतों से जुटाई गई हैं. इनकी पुष्टि ZEEUPUK नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story