महाभारत में कौन था महाबलशाली पांडवों का मामा, जिसे द्रोणाचार्य ने मारा

महाभारत का युद्ध

कुरुक्षेत्र के मैदान में कौरव और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध लड़ा गया था, जो 18 दिनों तक चला था.

पराक्रमी योद्धा

महाभारत के युद्ध में कई पराक्रमी योद्धाओं की कहानियां आज भी प्रचलित हैं.

जब बात मामा की आती है तो शकुनि का नाम ही सबसे पहले याद आता है.

पांडवों के मामा

लेकिन क्या आप जानते हैं पांडवों के मामा कौन थे, जिनको द्रोणाचार्य ने मारा था. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.

पुरूजित

पुरूजित पांडवों की माता कुंति के भाई और कुंतीभोज के पुत्र थे.

पांडवों की ओर से युद्ध

हिंदू महाकाव्य महाभारत के अनुसार पुरूजित ने पांडवों की ओर से युद्ध किया था.

कई कौरव योद्धाओं को हराया

महाभारत के युद्ध में उन्होंने अपने बेटों के साथ मिलकर कई कौरव युद्धाओं हराया था.

द्रोणाचार्य ने किया वध

महाभारत के चौदहवें दिन द्रोणाचार्य ने पुरूजित और उनको दो भाइयों धृष्टकेतु और वृहद्क्षत्र का वध किया था.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story