भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं.
रेलवे से जुड़े नियम, साइन आदि ऐसे होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते..
आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि कोच पर सफेद और पीले रंग की पट्टियां पड़ी होती हैं.
आखिर इसका क्या मतलब होता है, आइए जानते हैं.
सफेद पट्टी बताती है कि यह अनारक्षित कोच है. द्वितीय श्रेणी के कोच पर यह डाली जाती है.
पीली पट्टी का मतलब होता है कि संबंधित कोच बीमार और दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित है.
वहीं कुछ ग्रे कोच पर हरी पट्टी पड़ी होती है. यह बताता है कि कोच महिलाओं के लिए रिजर्व है.
हालांकि हरी पट्टी का इस्तेमाल मुंबई में ज्यादा होता है, कई जगह लाल पट्टी भी इस्तेमाल की जाती है.
ये लेख सामान्य जानकारी और इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, जी यूपी यूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.