रेल डिब्बों पर क्यों होती हैं पीली-सफेद धारियां, 99 फीसदी मतलब नहीं जानते

Shailjakant Mishra
Aug 30, 2024

इंडियन रेलवे

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं.

क्या होता है मतलब

रेलवे से जुड़े नियम, साइन आदि ऐसे होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते..

कोच पर पट्टियां

आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि कोच पर सफेद और पीले रंग की पट्टियां पड़ी होती हैं.

क्या मतलब?

आखिर इसका क्या मतलब होता है, आइए जानते हैं.

सफेद पट्टी

सफेद पट्टी बताती है कि यह अनारक्षित कोच है. द्वितीय श्रेणी के कोच पर यह डाली जाती है.

पीली पट्टी

पीली पट्टी का मतलब होता है कि संबंधित कोच बीमार और दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित है.

हरी पट्टी

वहीं कुछ ग्रे कोच पर हरी पट्टी पड़ी होती है. यह बताता है कि कोच महिलाओं के लिए रिजर्व है.

लाल पट्टी

हालांकि हरी पट्टी का इस्तेमाल मुंबई में ज्यादा होता है, कई जगह लाल पट्टी भी इस्तेमाल की जाती है.

डिस्क्लेमर

ये लेख सामान्य जानकारी और इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, जी यूपी यूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story