जींस कभी भी 'आउट ऑफ फैशन' नहीं हुई. आगे भी यह ट्रेंड बरकरार रहने की पूरी उम्मीद है.
लेकिन क्या आपने गौर किया है कि जींस में दाईं तरह एक छोटी सी पॉकेट क्यों होती है.
साथ ही जींस की पॉकेट के कोनों पर छोटे-छोटे बटन भी लगे रहते हैं, जिन्हें फैशन का हिस्सा मान लेते हैं.
लेकिन ये बटन फैशन के लिए नहीं होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि जींस में ये छोटी पॉकेट और छोटे बटन क्यों होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जींस का आविष्कार खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए किया गया था. उस समय पॉकेट वॉच का चलन था.
मजदूर उसे सामने वाले पॉकेट में रखते तो टूटने का डर रहता. इस समस्या को खत्म करने के लिए छोटी पॉकेट बनाई गई.
धीरे-धीरे यह जींस का अहम हिस्सा बन गया और आज के दौर में अपने आप फैशन हो गया है.
पैंट की पॉकेट जल्द न फटे इसके लिए टेलर जेकब डेविस ने जींस की पॉकेट के किनारों पर छोटे-छोटे मेटल के पुर्जे लगा दिए.
धीरे-धीरे बटन की शक्ल ले ली. इन बटन्स को रिवेट्स (Rivets) कहा जाता है.