आज के समय में कपड़ों को लिंग के आधार पर नहीं बांटा जा सकता है. शर्ट, जींस, ट्राउजर पुरुष ही नहीं महिलाएं भी पहनते हैं.
पुरुषों की शर्ट के बटन दाईं ओर होते हैं. यह तो आपको पता होगा.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि महिलाओं की शर्ट के बटन बायीं तरफ होते हैं.
अगर मान लीजिए पता भी है तो क्या इसके पीछे की वजह पता है. अगर नहीं तो चलिए आइए जानते हैं.
कहा जाता है कि पुराने समय में अमीर घरों के पुरुष कपड़े खुद पहनते थे, लेकिन महिलाओं को मेड्स या हेल्पर की जरूरत होती थी.
ऐसे में दाएं हाथ की उनकी मेड्स को बटन लगाने में आसानी हो, इसके लिए महिलाओं की शर्ट में बाईं तरफ बटन लगाए गए.
महिलाएं स्तनपान कराते समय बच्चे को बाएं हाथ से पकड़ती हैं. बटन बाईं ओर होने की वजह से दाहिने हाथ से खोलने में आसानी होती है.
पहले महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में कई विभिन्नताएं होती थीं, लेकिन अब काफी समानता आ गई है, इसलिए कपड़ों में थोड़ा अंतर रखने के लिए भी ऐसा किया जाने लगा.
पुरुषों को बटन बंद करने या खोलने के लिए बाएं हाथ का सहारा लेना पड़ता था, इसलिए उनके शर्ट में दाईं तरफ बटन होते हैं
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.