बुरा न मानो होली है, रंगों के त्योहार पर क्यों कहते हैं ये बात

Sumit Tiwari
Mar 22, 2024

रंगो में डूबा

इस समय पूरा देश होली के रंगो में डूबा हुआ है. सभी एक दूसरे जमकर होली रंग-गुलाल लगा रहे है.

जुमले

होली के मौके पर कई तरह के गीत, फाग, राग, और जुमले भी सुनाई देने लगते है.

जुमले और राग

कई जुमले और राग तो ऐसे भी होते हो जो लोगों का मन मोह लेते है.

बुरा न मानो होली है

होली पर चलने वाले सबसे प्रचलित जुमलों में से एक है बुरा न मानो होली है.

क्यों कहते है

पर क्या आप जानते है कि रंगो के इस त्योहार पर ये बात क्यों कहते है.

होली के दिन

होली के दिन लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं.

रंग

लोग एक-दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं. ढोल बजाकर होली के गीत गाए जाते हैं.

रंग, गुलाल लगवाना

पर हर कि किसी को होली पर रंग, गुलाल लगवाना अच्छा नहीं लगता, होली खेलने के लिए सामने वाले की सहमति होना जरूरी है.

सब कुछ ठीक

पर कुछ लोग बिना किसी की सहमति के उसको रंग लगाकर बोल देते है बुरा न मानों होली है. जिससे सब कुछ ठीक हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story