इस समय पूरा देश होली के रंगो में डूबा हुआ है. सभी एक दूसरे जमकर होली रंग-गुलाल लगा रहे है.
होली के मौके पर कई तरह के गीत, फाग, राग, और जुमले भी सुनाई देने लगते है.
कई जुमले और राग तो ऐसे भी होते हो जो लोगों का मन मोह लेते है.
होली पर चलने वाले सबसे प्रचलित जुमलों में से एक है बुरा न मानो होली है.
पर क्या आप जानते है कि रंगो के इस त्योहार पर ये बात क्यों कहते है.
होली के दिन लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं.
लोग एक-दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं. ढोल बजाकर होली के गीत गाए जाते हैं.
पर हर कि किसी को होली पर रंग, गुलाल लगवाना अच्छा नहीं लगता, होली खेलने के लिए सामने वाले की सहमति होना जरूरी है.
पर कुछ लोग बिना किसी की सहमति के उसको रंग लगाकर बोल देते है बुरा न मानों होली है. जिससे सब कुछ ठीक हो जाता है.