बड़े बुजुर्गों से आपने भी यह सुना होगा कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नाखून नहीं काटने चाहिए.
लेकिन ज्यादातर इसके पीछे का सही कारण नहीं जानते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि ज्योतिष के अनुसार ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए.
दरअसल दिन का संबंध ग्रहों से होता है. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नाखून काटने से ग्रह दोष लगता है.
मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से हैं. इस दिन नाखून काटने से रक्त संबंधी समस्याएं और मंगल ग्रह से जुड़े दोष लग सकते हैं.
गुरुवार ब्रहस्पति ग्रह से संबंधित है. जो शुभ काम, ज्ञान और बुद्धि के कारक हैं. इस दिन नाखून काटने से इन क्षेत्रों में हानि उठानी पड़ सकती है.
शनिवार के दिन शनि देव की पूजा होती है. उनका संबंध हड्डियों,स्नायु आदि से है. इस दिन नाखून काटने से शनि दोष लगता है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.