हिंदू धर्म के अनुसार खाटू श्याम को कलियुग में भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है. राज
राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का मंदिर है. जिसको लेकर काफी मान्यता मिलती है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में खाटू श्याम बाबा के भक्त राजस्थान दर्शन करने जाते हैं.
अगर आप भी नए साल में बाबा खाटू श्याम के दर्शन करना चाहते हैं तो यूपी में ही बाबा का एक भव्य मंदिर बना है.
बाबा खाटू श्याम का ये मंदिर यूपी के बरेली जिले में स्थित है. जिसका नाम है साईं देव खाटू श्याम मंदिर.
मान्यता है कि इस मंदिर में खाटू श्याम बाबा अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं.
बरेली में यह मंदिर साल 1965 में बना है. 2006 में यहां साईं बाबा विराजमान हुए थे. जबकि 2022 में खाटू श्याम को विराजमान किया गया.
इस मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. बाबा की चमत्कार की लीलाएं खूब प्रसिद्ध है.
बाबा का मंदिर सुबह 5 बजे खुल जाता है. इसके बाद यहां मंगल आरती होती है. शाम को बाबा का मंदिर 6 बजे खुलता है और 9 बजे मंदिर के कपाट बंद होते हैं.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.