नए साल में उत्तर प्रदेश में एक नया शहर बसाने की योजना है. इसको लेकर किसानों से जमीन ली जा रही है.
यही नहीं प्लॉट मिलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. चलिए आइए जानते हैं इसके बारे में.
यूपी के बरेली जिले में इस नए शहर को बसाया जाएगा. यानी रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली के बाद अब एक और शहर को बसाने की तैयारी है.
बरेली विकास प्राधिकरण ने बदायूं रोड पर नाथ धाम इंटीग्रेटेड आवासीय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण से लेकर अलॉटमेंट का ड्राफ्ट तैयार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए साल में इस योजना का लेआउट तैयार कर लिया जाएगा और जमीन का आवंटन शुरू हो जाएगा.
जानकारी के मुतबिक नाथ धाम इंटीग्रेटेड आवासीय योजना के लिए करीब 70 फीसदी किसानों से जमीन लेने पर सहमति बन चुकी है.
मुस्तकिल, वाहनपुर, मजनूपुर, राफियाबाद और भगवानपुर ठाकुरान के किसानों से जमीन अधिग्रहित की जाएगी.
बताया जा रहा है कि दो से तीन दिन के भीतर ही पैसा निर्धारण के लिए जिलाधिकारी की ओर से कमेटी का गठन भी कर दिया जाएगा.
खबरों की मानें तो करीब 6500 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने यहां जमीन खरीने के लिए उत्सुकता दिखाई है.
बताया जा रहा है कि नए साल में भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. योजना को ग्रेटर बरेली और रामगंगा नगर की तरह बनने की ओर अग्रसर है.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.