बरेली में बसेगा नया शहर, पांच गांवों की जमीन बनी सोना, बनेंगी नोएडा जैसी ऊंची इमारतें

Shailjakant Mishra
Dec 30, 2024

यूपी नया शहर

नए साल में उत्तर प्रदेश में एक नया शहर बसाने की योजना है. इसको लेकर किसानों से जमीन ली जा रही है.

चलिए जानते हैं

यही नहीं प्लॉट मिलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. चलिए आइए जानते हैं इसके बारे में.

कहां बसेगा

यूपी के बरेली जिले में इस नए शहर को बसाया जाएगा. यानी रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली के बाद अब एक और शहर को बसाने की तैयारी है.

नाथ धाम टाइउनशिप

बरेली विकास प्राधिकरण ने बदायूं रोड पर नाथ धाम इंटीग्रेटेड आवासीय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण से लेकर अलॉटमेंट का ड्राफ्ट तैयार किया है.

लेआउट कब होगा तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए साल में इस योजना का लेआउट तैयार कर लिया जाएगा और जमीन का आवंटन शुरू हो जाएगा.

ली जा रही जमीन

जानकारी के मुतबिक नाथ धाम इंटीग्रेटेड आवासीय योजना के लिए करीब 70 फीसदी किसानों से जमीन लेने पर सहमति बन चुकी है.

इन गांव से ली जाएगी जमीन

मुस्तकिल, वाहनपुर, मजनूपुर, राफियाबाद और भगवानपुर ठाकुरान के किसानों से जमीन अधिग्रहित की जाएगी.

जल्द बन सकती कमेटी

बताया जा रहा है कि दो से तीन दिन के भीतर ही पैसा निर्धारण के लिए जिलाधिकारी की ओर से कमेटी का गठन भी कर दिया जाएगा.

जमीन खरीदने में रुचि

खबरों की मानें तो करीब 6500 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने यहां जमीन खरीने के लिए उत्सुकता दिखाई है.

कब शुरू होगा भूमि आवंटन

बताया जा रहा है कि नए साल में भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. योजना को ग्रेटर बरेली और रामगंगा नगर की तरह बनने की ओर अग्रसर है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story