बंपर

कार को सबसे हटके और आकर्षित दिखने के लिए उसमें डिजाइनदार बंपर दिया जाता है. चार को एक नया और अलग ही लुक मिलता है.

Zee News Desk
Aug 30, 2023

मस्कुलर

कार को डैशिंग और मस्कुलर लुक देने के लिए कंपनियां उसमें डिजाइनदार बंपर देती है. लेकिन ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका बंपर कमजोर है.

फाइबर या प्लास्टिक

कार कितनी भी मजबूत हो लेकिन उसका बंपर हमेशा फाइबर या प्लास्टिक में ही दिया जाता है. इसको लेकर लोग अक्सर ये शिकायत करते हैं कि छोटी सी टक्कर पर भी वो क्रैक हो जाता है.

लोहे के बंपर

आपकी कार कितनी भी मजबूत हो. उसका बंपर हमेशा फाइबर या प्लास्टिक में ही दिया जाता है. हालांकि पुरानी कारों में आपको लोहे का या अलॉय का बंपर देखने को मिलता था

सेफ्टी का ख्याल

आपकी सेफ्टी के लिए कारों में प्लास्टिक का बंपर दिया जाता है. आसानी से टूट जाने वाला ये बंपर किसी भी टक्कर के दौरान काफी इंपेक्ट खुद ही झेल लेता है

ये है फायदा

प्लास्टिक या फाइबर का होने के कारण इसमें काफी लचीला पन होता है और टक्कर के दौरान झटका काफी हद तक इसी पर रह कर खत्म हो जाता है.

घायल होने से बचाता है

लचीला होने के कारण टक्कर के बाद ये आपको चोट लगने से बचाता है. मैटल या अलॉय का बना बंपर टक्कर के दौरान पूरा झटका कार पर ही देता है जिससे हादसे में काफी नुकसान होता है

माइलेज पर फर्क

मेटल का बंपर काफी भारी होता है, इसकी तुलना में फाइबर से बना बंपर बहुत हल्का होता है. इसकी वजह से कार के इंजन पर कम भार पड़ता है और कार का माइलेज अच्छा रहता है

गाड़ी पर पड़ता है असर

मैटल के बंपर में किसी भी तरह का डेंट आने पर ये कार के अलाइनमेंट को खराब कर देता है. जिससे न केवल माइलेज कम होता है बल्कि कार के टायर भी खराब होते हैं

VIEW ALL

Read Next Story