जींस फैशन का एक ऐसा हिस्सा बन चुका है, जिसे कोई ड्रेस रिप्लेस नहीं कर सकती है. महिलाएं जींस पहनना ज्यादा कंफर्टेबल समझती है.

Preeti Chauhan
Sep 06, 2023

आपने अक्सर देखा होगा कि लड़कियों की जींस में पॉकेट तो होती है, लेकिन बहुत ही छोटी होती है. वहीं मर्दों की जींस में काफी लंबी और गहरी पॉकेट होती है.

लड़कियों के जींस की पाकेट लड़कों से छोटी होती है। आमतौर पर महिलाएं जींस पहनना ज्यादा कंफर्टेबल समझती हैं.

ऐसे में महिलाएं ये सोच कर परेशान रहती हैं कि उनकी जींस की पाकेट पुरुषों की जींस से छोटी क्यों होती है?

फैशन ट्रैंड को ध्यान में रखकर भी महिलाओं की जींस की पॉकेट छोटी रखी जाती है.

ऐसा भी है कि अगर महिलाओं के जींस में पॉकेट बड़ा किया जाएगा तो वहां का एरिया स्ट्रेच हो जाएगा. इस वजह से भी पॉकेट की जगह छोटी रखी जाती है.

ज्यादातर कंपनियां महिलाओं की जींस को छोटा रखने की योजना बनाती है क्योंकि वह कपड़े की बचत करती है.

महिलाओं की जींस की पाकेट पुरुषों की जींस पाकेट से छोटी होने की मुख्य वजह कास्ट कटिंग बताई गई है.

महिलाओं की जींस पाकेट इसलिए छोटी होती है ताकि कपड़ों को कम करने के लिए लागत में कटौती की जा सके.

ज्यादा खूबसूरत और फिगर में दिखने के लिए महिलाओं के लिए टाइट फिटिंग कपड़ों का चलन शुरू हो गया और पॉकेट धीरे-धीरे गायब हो गई.

VIEW ALL

Read Next Story