भारत में सुपारी पूजन सामग्री के तौर पर और तम्बाकू उत्पादों (पान-मसाला या पान) के साथ इस्तेमाल की जाती है.
आयुर्वेद में सुपारी एक औषधि मानी गई है. आज हम आपको सुपारी यानी बीटल नट (Betel Nut) के फायदे बताने जा रहे हैं.
सुपारी के सीमित मात्रा के सेवन से मुंह के छाले ठीक होते हैं.
पेट में कीड़े होने पर सुपारी के फल का काढ़ा बनाकर पिएं. इसके सेवन से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं.
आंतों के रोग को ठीक करने के लिए सुपारी कारगर है. इसके लिए सुपारी के चूर्ण को छाछ के साथ मिलाकर पिएं.
सुपारी के चूर्ण को दांतों पर मलने से भी दांतों से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं.
हरी सुपारी खाने से दस्त में भी लाभ मिलता हैं.
उल्टी को रोकने के लिए सुपारी का इस्तेमाल करते हैं.
स्किन में जलन, खुजली आदि ठीक करने के लिए सुपारी को पीसकर लेप लगा लें. इससे फायदा मिलता है.
इसका इस्तेमाल पेशाब में आने वाली परेशानी से भी राहत दिलाने में किया जाता है.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.