लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 मार्च यानी आज हो गया. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी जबकि सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. 4 जून को मतगणना होगी.
लोकसभा चुनाव में भी महिला मतदाता इस बार भी निर्णायक भूमिका में होंगी. देश के कुल वोटरों की संख्या में 49 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी होगी.
महिलाओं की संख्या बढ़ रही है. 2014 में कुल वोटरों की संख्या 55 करोड़ थी, जिसमें महिला वोटर 26 करोड़ थीं. 2019 में 30 करोड़ महिला मतदाता थीं.
यूपी की नई वोटर लिस्ट में कुल 15.29 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 8.14 करोड़ पुरुष और 7.15 करोड़ महिला वोटर हैं.
महिला वोटरों का लैंगिक अनुपात भी बढ़ा है. 2024 में 948 हो गया है. यानी एक हजार पुरुषों के मुकाबले 948 महिला वोटर हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 12 राज्य ऐसे हैं, जहां महिला वोटर्स की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा है.
कुल 1.89 करोड़ वोटर्स नए वोटर्स को जोड़ा है. इसमें से 85 लाख लड़कियां हैं.
छत्तीसगढ़ में कुल वोटर 2 करोड़ 51 लाख 3 हजार 252 हैं, जिसमें महिला मतदाता 1 करोड़ तीन लाख 32 हजार 115 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 हैं.