बरगद के पेड़ का आध्यात्मिक, पौराणिक और धार्मिक महत्व है.
बरगद के पेड़ की उम्र लंबी मानी जाती है. इसकी शाखाओं से निकली जटाएं जमीन को छू जाती हैं.
लेकिन क्या आपको मालूम है दुनिया का सबसे पुराना बरगद यूपी में है.
ये बरगद का पेड़ उत्तर प्रदेश स्थित बुलंदशहर जिले के नरौरा में पाया गया है.
वैज्ञानिकों की एक टीम ने कार्बन डेटिंग के इसे पांच सौ साल का बताया गया है.
दावा है कि पूरी दुनिया में इससे पुराना बरगद का पेड़ नहीं मौजूद है.
इस पेड़ की खास बात यह है कि इसमें मुख्य तने का सपोर्ट करने वाली मात्र चार जड़ें हैं.
इससे पहले सबसे पुराना ज्ञात बरगद का पेड़ हावड़ा में हैं, जिसकी उम्र 350 साल आंकी गई थी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.