उत्तराखंड के सबसे प्रसिद शिव मंदिरो में से एक है नीलकंठ महादेव मंदिर
मान्यताओं के अनुसार शिव जी ने समुंद्रमंथन के दौरान यही ज़हर पिया था
AI की इन तस्वीरों में देखिये बाढ़ आने पर कैसा होगा नीलकंठ महादेव का नज़ारा
कहा जाता है विषपान करने के बाद शिव जी का गला नीला हो गया था इसलिए इस मंदिर का नाम नीलकंठ है
ये ऋषिकेश से 30 किलो मीटर दूर पहाड़ो पर स्थित है.
जंगलो में मौजूद ये मंदिर शिव भक्तो में काफी लोकप्रिय है.
इस स्थान पर सावन महीने में भारी भीड़ आती है , भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने हज़ारों की संख्या में भक्त यहां आते है.
यहां हम आपको नीलकंठ में बाढ़ का काल्पनिक नज़ारा दिखाने वाले है