हथेली पर Y का निशान होने का क्या मतलब है, जानिए

Palm Y Lines: Y का निशान अगर हथेली पर हो तो इससे आपके व्यक्तित्व के बारे में पचा चलता है.

Aug 24, 2023

कटी Y रेखा

जिस मुख्‍य रेखा के अंत के सिरे में वाई बन रहा हो और वह रेखा कट रही हो या फिर वाई साफ नहीं दिख रहा हो तो उस क्षेत्र में कुछ मानसिक तनाव रह सकता है.

परेशानी

यदि रेखा टूटती नहीं पर वाई बनने के बाद आगे की तरफ X या फिर रेखाओं का जाल हो तो उस क्षेत्र और उस आयु में व्यक्ति को परेशानी हो सकती है.

त्यागी

मस्तिष्क रेखा का एक छोर चंद्रमा और दूसरा छोर बुध की ओर जाते दिखे और इससे Y बन रहा हो तो ऐसे लोग स्वभाव से त्यागी माने जाते हैं.

अशुभ

यदि भाग्य रेखा मोटी दिख रही है तो व्यक्ति शकी मिजाज का और आलसी हो सकता है. महिलाओं के हाथ में ऐसी रेखा का होना अशुभ माना जाता है.

कर्मठ

मस्तिष्क रेखा का एक छोर मंगल की तरफ बढ़कर Y बनाता है तो व्यक्ति कर्मठ, दूरदर्शी और भावुक होगा.

गुणवान

मस्तिष्क रेखा का एक छोर सूर्य पर्वत की ओर बढ़ते हुए वाई बनाता हो तो व्यक्ति गुणवान, बुद्धिजीवी और सम्मानित होता है.

बुद्धिमान

मस्तिष्क रेखा से निकलती कई रेखाएं एक शाखा में वाई बनाती हैं तो यह शुभ है, बुद्धिमान, आत्‍मविश्‍वास से भरा हुआ और धनवान व्यक्ति के हाथ पर ये निशान होता है.

कलात्मक

मस्तिष्क रेखा के दोनों छोर पर वाई बनता हो तो व्यक्ति कला से जुड़ा हो सकता है, जैसे साहित्यकार, चित्रकार या फिर कलाकार हो सकता है.

2 वाई

हृदय रेखा 2 वाई बनती हुई त्रिशाखी है तो व्यक्ति भावुकता, व्यवहारिक ज्ञान रखने वाला हो सकता है.

तेज दिमाग

अगर जीवन रेखा से एक रेखा निकलती हुई बुध पर्वत की ओर चले तो व्यक्ति दिमाग से तेज होता है. ऐसे लोग व्यापार में बहुत फायदा करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story