क्रिकेट के बाद अब सियासी पारी शुरू करेंगे यूसुफ पठान, लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने लगाया दांव

Zee News Desk
Mar 11, 2024

Yusuf Pathan

लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान होना शुरू हो गया है. इस बीच रविवार को टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.

यूसुफ पठान पर दांव

दरअसल, टीएमसी ने लोकसभा प्रत्‍याशियों की सूची रविवार को जारी की. इसमें 42 उम्‍मीदवारों में एक नाम यूसुफ पठान का भी है.

टीएमसी से प्रत्‍याशी

टीएमसी ने यूसुफ पठान को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की सीट बहरामपुर से प्रत्‍याशी बनाया है.

राजनीति में डेब्‍यू

अगर यूसुफ पठान चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका डेब्‍यू चुनाव होगा. क्रिकेट के बाद अब वह राजनीति में कदम रखेंगे.

पहली प्रतिक्र‍िया

यूसुफ पठान ने X पर लिखा, मेरा स्‍वागत करने और संसद में लोगों की आवाज बनने की जिम्‍मेदारी मुझ पर सौंपने के लिए ममता बनर्जी का आभारी हूं.

गरीबों का उत्‍थान करेंगे

आगे उन्‍होंने लिखा, लोगों के प्रतिनिधियों के रूप में गरीबों और वंचितों का उत्‍थान करना हमारा कर्तव्‍य है.

वर्ल्‍ड कप प्रतियोगिता

बता दें कि यूसुफ पठान दो बार वर्ल्‍ड कप जीतने में खिलाड़‍ियों में शामिल थे.

टी20 खिताब

साल 2007 में पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टी20 खिताब जीतने में भी उन्‍होंने अहम भूमिका निभाई थी.

कोलकाता से खास रिश्‍ता

इतना ही नहीं यूसुफ पठान आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए लंबे समय तक मैच भी खेला है.

मोहम्‍मद शमी

इसके अलावा भाजपा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को चुनाव लड़ाना चाहती है. हालांकि, अभी तक उनके टिकट की घोषणा नहीं हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story