लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना शुरू हो गया है. इस बीच रविवार को टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.
दरअसल, टीएमसी ने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी की. इसमें 42 उम्मीदवारों में एक नाम यूसुफ पठान का भी है.
टीएमसी ने यूसुफ पठान को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की सीट बहरामपुर से प्रत्याशी बनाया है.
अगर यूसुफ पठान चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका डेब्यू चुनाव होगा. क्रिकेट के बाद अब वह राजनीति में कदम रखेंगे.
यूसुफ पठान ने X पर लिखा, मेरा स्वागत करने और संसद में लोगों की आवाज बनने की जिम्मेदारी मुझ पर सौंपने के लिए ममता बनर्जी का आभारी हूं.
आगे उन्होंने लिखा, लोगों के प्रतिनिधियों के रूप में गरीबों और वंचितों का उत्थान करना हमारा कर्तव्य है.
बता दें कि यूसुफ पठान दो बार वर्ल्ड कप जीतने में खिलाड़ियों में शामिल थे.
साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टी20 खिताब जीतने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
इतना ही नहीं यूसुफ पठान आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए लंबे समय तक मैच भी खेला है.
इसके अलावा भाजपा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चुनाव लड़ाना चाहती है. हालांकि, अभी तक उनके टिकट की घोषणा नहीं हुई है.