जुबां पर किस समय विराजमान होती हैं मां सरस्वती?

Zee News Desk
Sep 02, 2023

देवी सरस्वती-

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, 24 घंटे में एक बार देवी सरस्वती हर व्यक्ति की जुबान पर आकर बैठती है.

काली जुबान-

वहीं दूसरी तरफ यह भी आपने अक्सर लोगों से सुनते आएं होंगे कि उसकी काली जुबान है क्योंकि ऐसे व्यक्ति की ज्यादातर बातें सच हो जाती हैं.

ब्रह्म मुहूर्त -

हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को सबसे शुभ समय माना गया है. सुबह 3 बजे के बाद और सूर्योदय से पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त माना गया है.

सुबह के समय-

मान्यता है कि सुबह 3.20 मिनट से 3.40 मिनट के बीच मां सरस्वती व्यक्ति की जुबान पर बैठती है, इस समय बोली गई बात सच हो जाती है.

मन की इच्छा-

इस समय के अवधि के बीच में अगर मन में अच्छी बात बोली जाए या फिर मन में लाई जाए तो वह जरूर पूरी होती है

सोच समझकर बोलें-

खासकर समय पर सोच समझकर बोलना चाहिए, क्योंकि आपकी बोली खुद के साथ दूसरों का नुकसान हो सकता है.

वाणी-

इसलिए हमारे वाणी बुजुर्ग अक्सर कहते हैं वाणी में कटुता नहीं होनी चाहिए. हमेशा सोच-समझकर बोलना चाहिए.

मंत्र जाप-

मानसिक विकास के लिए छात्रों को प्रतिदिन ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः का जाप करें.

आशीर्वाद-

मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए किसी का अहित न करें, वाणी पर संयम रखें, बुजुर्गों, असहाय का निरादर न करें.

VIEW ALL

Read Next Story