घर में इस पौधे को लगाने से ताबड़तोड़ बरसता है पैसा, चंद दिनों में बनेंगे धनवान

Sep 02, 2023

पूजा में महत्वपूर्ण है कपूर

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान कपूर का इस्तेमाल विशेष रूप से किया जाता है.

आती है पॉजिटिविटी

मान्यता है कि अगर नियमित रूप से घर में कपूर जलाया जाए, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

नकारात्मक शक्तियां होती हैं दूर

साथ ही, ऐसा भी कहा जाता है कि घर में कपूर जलाने से घर में मौजूद नकारात्मकता का नाश होता है. साथ ही की वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिलता है.

चमत्कारी है कपूर का पौधा

वास्तु के अनुसार घर में कपूर का पौधा लगाना बहुत ही चमत्कारी माना गया है. इसे लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

ऐसा माना जाता है कि कपूर का पौधा लगाने से वातावरण शुद्ध होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मां लक्ष्मी प्रवेश करती हैं.

धन की नहीं होती कमी

घर में सही दिशा में लगा कपूर का पौधा मां लक्ष्मी को न्यौता देता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और घर में धन की कमी नहीं रहती.

बीमारियों का होगा नाश

वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में कपूरा का पौधा लगाने से बीमारियों का नाश होता है. परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है.

नहीं आती बुरी शक्तियां

ऐसी भी मान्यता है कि अगर घर में कपूर का पेड़ लगा हो तो उस घक में कभी बुरी शक्तियां वास नहीं करती.

धन को करता है आकर्षित

वास्तु के अनुसार घर की सही दिशा में कपूर का पौधा धन को आकर्षित करता है और आय के नए स्त्रोत बनते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story