श्री बांके बिहारी मंदिर से जुड़े ये 5 रहस्य नहीं जानते होंगे आप

Ritika
Sep 07, 2023

श्री बांके बिहारी मंदिर

श्री बांके बिहारी मंदिर में लोग काफी मात्रा में जाते हैं ये एक हिंदू समर्पित मंदिर है.

भगवान कृष्ण के पवित्र मंदिरों

ये मंदिर भगवान कृष्ण के पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है जहां भारी मात्रा में लोग आते-जाते हैं.

रहस्ह के बारे में

आपको श्री बांके बिहारी मंदिर के बारे में कुछ ऐसे रहस्ह के बारे में जिसे आप शायद ही जानते होंगे.

एक बार ही आरती

इस मंदिर में केवल एक बार ही आरती की जाती है.

भगवान के चारणों के दर्शन

यहां जाकर आपको भगवान के चारणों के दर्शन केवल बैशाख महीने में ही हो सकते हैं.

एक बार ही बांसुरी धारण

श्री बांके बिहारी मंदिर में बांके बिहारी साल में केवल एक बार ही बांसुरी धारण करते हैं.

स्वरूप के दर्शन

श्री बांके बिहारी मंदिर में दो स्वरूप के दर्शन आपको देखने को मिलते हैं एक तरह राधा-रानी तो एक तरफ भगवान कृष्ण.

लड्डू फूटे हुए

बिहारी जी के पास हर रात लड्डू रखा जाता है और सुबह वो लड्डू फूटे हुए मिलते हैं.

लंहगे से ढके रहते हैं

बिहारी जी के चरण एक बार खुलने के बाद और समय उनके चरण राधा रानी के लंहगे से ढके रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story